कुछ चीजे ऐसी होती हैं जिनका ट्रैंड फैशन से कभी आउट नहीं होता, जैसे कि हेयर कट. जी हां, बिल्कुल कुछ हेयर कट ऐसे हैं जो ट्रैंड से कभी आउट नहीं होते.
आज हम आपको कुछ ऐसे हेयरकट दिखाएंगे जिन्हें देखकर आप चुन सकती हैं कि कौन-सा हेयरकट आपके बालों के लिए बेस्ट रहेगा.
लेयर्ड कट-अगर आपके बाल लंबे है तो लेयर्ड हेयरकट आपके लिए बेस्ट रहेगा. इस हेयर कट में आपके बालों को लेयर्स में काटकर लेयर्ड लुक दिया जाएगा.
फेदर कट-यह हेयर कट ट्रैंड से कभी आउट नहीं होता. अगर आप लेयरकट से कुछ हट कर अपना कट करवाना चाहती हैं तो फेदर कट आपके लिए बेस्ट ऑपशन है.
बैंग्स-ये हेयरकट सभी तरह के बालों पर खूब जचता है. चाहे आपके बाल कर्ली हो, शॉर्ट हो या फिर लॉन्ग हो.
लॉब-अगर आप अपने बालों को क्लासी और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो लॉब हेयरकट आपके लिए बेस्ट है. यह हेयरकट आपको परफेक्ट लुक देगा.
पिक्सी-छोटे बालों पर यह हेयरकट खूब जचेगा. अगर आपके बाल छोटे हैं तो ये हेयरकट आप ज़रूर ट्राय करें.