जानिए कौन है 20 साल की कनिका आहूजा जो आरसीबी की जीत की हीरो बनी..
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को महिला प्रीमियर लीग में लगातार पांच शिकस्त सहने के बाद पहली जीत का स्वाद चखा। आरसीबी की जीत की हीरो 20 साल की कनिका आहूजा रहीं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरकार महिला प्रीमियर लीग में जीता का खाता खोल ही लिया। स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल 2023 के 13वें मैच में यूपी वॉरियर्स को 12 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से मात दी।
डीवाय पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी, लेकिन पूरी टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार पांच शिकस्त झेलने के बाद पहली जीत का स्वाद चखा। इसी के साथ आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जीवित हैं। आरसीबी को जीत दिलाने में अहम भूमिका 20 साल की कनिका आहूजा ने निभाई।
युवा महिला बल्लेबाज ने केवल 30 गेंदों में 46 रन की धुआंधारी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और एक छक्का लगाया। कनिका ने मैच में हीथर नाइट और ऋचा घोष के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की।