आज के समय में गलत खानपान और गलत लाइफ स्टाइल के कारण अक्सर लोगो में किडनी फेल होने की समस्या सुनने को मिलती है, अगर सही समय पर इसका इलाज ना किया जाये तो ये समस्या जानलेवा भी साबित हो सकती है, कई बार सही समय पर किडनी के फेल होने का पता नहीं चलता है जीसके कारण इसका इलाज करने में बहुत दिखात आती है, इसलिए आज हम आपको किडनी के खराब होने के कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे है, जिससे आप सही समय पर इसका इलाज करवा सकते है.जानिए कितना फायदेमंद है सोने से पहले एक गिलास पानी का सेवन करना
1- अगर आपकी किडनी ख़राब हो रही है तो ऐसे में आपकी बॉडी में विषैले तत्व इक्कठा होने लगते है, शरीर में विषाक्त पदार्थ के जमा होने के कारण हाथ पैरों में स्वेलिंग आने लगती है. इसके अलावा किडनी के ख़राब होने पर यूरिन का रंग भी बदल जाता है,
2- किडनी के ख़राब होने पर बार बार यूरिन आने की समयसा होने लगती है, कभी कभी तो यूरिन का अहसास होता है पर यूरिन आती नहीं है, अगर ऐसा हो तो फ़ौरन अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, क्योकि ये किडनी के खराब होने का संकेत हो सकता है,
.
3- अगर किडनी ख़राब हो रही है तो ऐसे में खून में विषाक्त प्रदार्थ के जमा होने लगते है जिसके कारण स्किन में रैशेज और खुजली की समस्या भी हो जाती है.
4- किडनी हमारी पीठ के ठीक ऊपर स्थित होती है, इसलिए अगर किडनी में कोई समयसा होते है तो इससे पीठ में तेज दर्द होने लगता है, कई लोग इसे मामूली पीठ दर्द समझ कर नज़रअंदाज़ कर देते है, पर ये किडनी फेल का संकेत भी हो सकता है,