आपने कई बार घर दूकान या ऑटो रिक्सा पर नीबू मिर्चा लटके हुए देखा होगा. हममे से ज्यादतर लोगों का यही मानना होता है कि नीबू -मिर्ची लगा बुरी नजर से बचा जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं है. आज हम आपको बताने जा रहे है नीबू-मिर्ची टांगने के पीछे की असली वजह के बारे में. दरअसल नीबू और मिर्ची एक साथ लगान के पीछे कई कारण बताये जाते है. नामा जाता है ये दोनों चीज़े वास्तु दोष को सुधरने में सहायक होता है. कई विशेषज्ञ यह भी मानते है कि घर में एक नीबू के पेड़ होना चाहिए.
जिनका है 13 अक्टूबर को जन्मदिन, जानिए उनका कैसा रहेगा दिन
बताया जाता है कि, नीबू का पेड़ घर से निगेटिव एनर्जी को बाहर भगा पॉजिटिविटी को बनाये रखने का काम करता है. हालांकि हर घर में नीबू का पेड़ हो ऐसा संभव नहीं है इसीलिए घर के बाहर नीबू टांग दिया जाता है. जब नीबू को धागे में पिरोते है तो उसमे एक छेद किया जाता है जिससे उसकी खुशबू वातावरण में फ़ैल जाती है और आस-पास के लोगों को फ्रेस फील कराती है. बताया जाता है कि इससे कीड़े मकौड़े भी दूर रहते है. माना जाता है कि यह हवा को भी फ्रेस रखने में मदद करता है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features