बाल किसी भी लड़की की खूबसूरती का एक बहुत ही अहम् हिस्सा होते है, पर आजकल के समय में ज़्यादतर लड़कियां और महिलाये अपने बालो के झड़ने की समयसा से परेशान रहती है, अपने बालो को झड़ने से बचाने के लिए वो बहुत सारे तरीको को अपनाती है पर कोई भी फायदा नहीं होता है, पर क्या आपको पता है की कभी कभी अनजाने में लड़किया कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती है जिससे उनके बाल कमज़ोर होकर टूटने लगते है, आज हम आपको आपकी ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे है,
बहुत सी लड़कियां और महिलाएं अपने बालो को शैम्पू करने के बाद उन्हें गीले में ही कसकर बांध देती है, पर हम आपको बता दे की ऐसा करने से आपके बालो को बहुत सारे नुकसान हो सकते है, गीले बालो को बाँधने से बालो की जड़े कमज़ोर हो जाती है, इसलिए कभी भी अपने बालो को गीले में ना बांधे और ना ही गीले बालो में कभी भी कंघी का इस्तेमाल करे, ऐसा करने से आपके बाल कमज़ोर होकर टूटने लगते है,
इसके अलावा इस बात का हमेशा ध्यान रखे की आप अपने बालो को बांधे के लिए कभी भी धातु का इस्तेमाल न करे, अपने बालो को बाँधने के लिए हमेशा स्कार्फ का इस्तेमाल करे इससे आपके बाल टूटेंगे भी नहीं और आपको एक अलग लुक मिलेगा आप सबसे खूबसूरत नजर आएंगे.