कोई भी बीमारी ग्रहों से जुड़ी होती है. कुंडली में कोई भी ग्रह नीच का हो, शत्रु राशि में हो , कमज़ोर हो तो उन ग्रहो की बीमारी होनी शुरू हो जाती है. आज हम यह चर्चा करेंगे कौन कौन से ग्रहों के कमज़ोर होने से कौन सी बीमारी लगती है या अगर कोई बीमारी आपको लगी हुई है और आप ठीक और स्वस्थ नहीं हो पा रहे है तो कौन से ग्रहों का उपाय करें. इस ग्रह का उपाय करने से वह ग्रह बलवान होंगे और आप ठीक हो जाएंगे. जब ग्रह ठीक होते है तो सामान्य डॉक्टरी इलाज से भी पुराने से पुरानी बीमारी भी जल्दी ठीक हो जाती है.
सूर्य से होने वाली बीमारियां
डिप्थेरिया , आँखों की बीमारी , खाना हज़म ना होना
गठिया , ब्लड प्रेशर , और नसों की कमज़ोरी
अगर इस तरह की कोई बीमारी हो तो सूर्य को जल चढ़ाये
माणिक रत्न धारण करे
सूर्य की चीज़े जैसे लाल वस्त्र और नारियल दान करे
और डॉक्टर से अपना इलाज करवाए
जल्दी सेहतमंद हो जाएंगे
चन्द्रमा से होने वाली बीमारियां
सिरदर्द , छोटी-मोटी दुर्घटनाएं , ह्रदय रोग
कब्ज़ , पेशाब सम्बन्धी बीमारी और पेट में गैस बने
मानसिक चिंता और घबराहट हो ,काम में मन नहीं लगता है
तो इसका मतलब चन्द्रमा आपका कमज़ोर है
मोती रत्न धारण करे , सोमवार को शिव मंदिर में
चावल या दूध का दान करे
मंगल सम्बन्धी बीमारी
अगर आपकी बार बार दुर्घटना होती हो
शरीर का कोई अंग काम नहीं करता हो
गुस्सा बहुत आता हो ,ह्रदय रोग और हाई ब्लड प्रेशर हो
बार बार चोट लगती हो
थॉयरॉइड की बीमारी हो
इसका मतलब मंगल ग्रह कमज़ोर या नीच का होगा
मंगलवार को मसूर की दाल या ताम्बे के पात्र का दान करे
हनुमानजी की पूजा पाठ करे
हनुमानजी के सिन्दूर का तिलक लगाए
बुध ग्रह से जुड़ी बीमारी का इलाज
अगर आपको तरह तरह के चर्म रोग हो
दिमाग या शरीर की नसें कमज़ोर हो
दिमाग में कोई ना कोई चिंता लगी रहती हो
कमज़ोरी महसूस होती हो , दिमाग कमज़ोर हो
आवाज़ मधुर ना हो या हकलाते हो
या याददाश्त बहुत कमज़ोर हो तो समझो
आपका बुध ग्रह कमज़ोर या नीच का है
पन्ना रत्न धारण करे और मंदिर में हरी साग सब्ज़ियों
का दान करे
गुरु ग्रह से सम्बंधित बीमारियां
अगर आप चर्म रोग से पीड़ित हो
दाद खाज हो , खुजली हो
सेप्टिक हो जाए , होर्मोनेस गड़बड़ करे
पेट , हाथ पैर में दर्द हो।
खून सम्बन्धी कोई बीमारी हो ,गैस बनती हो
याददाश्त कमज़ोर हो , पूजा पाठ में मन ना लगता हो
तो आपका गुरु नीच का है या शत्रु राशि में है या कमज़ोर है
गुरुवार को व्रत करे , सफ़ेद पुखराज धारण करे और
गुड़ का दान करे
शुक्र सम्बन्धी बीमारी
अगर आपको शुगर की बीमारी है ,
फेफड़े सम्बन्धी कोई बीमारी हो या tb हो
शारीरिक कमज़ोरी हो , बच्चा पैदा करने की शक्ति ना हो
सीने में कमज़ोरी हो , पेशाब सम्बन्धी कोई बीमारी लग जाए
बार बार कफ या ज़ुकाम लग जाए , स्किन सम्बन्धी कोई बीमारी हो
तो इसका मतलब आपका शुक्र कमज़ोर है शुक्र का उपाय करे
क्रिस्टल की माला धारण करे , शुक्रवार को चावल , दूध आदि
सफ़ेद चीज़ों का दान करें.