आजकल सभी लोग नियमित रूप से अपनी बॉडी पर बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल करते है, आजकल बॉडी स्प्रे रोजमर्रा की एक जरूरत बन गया है. ज़्यादातर लोग सुबह नहाने के बाद अपनी बॉडी पर इसका इस्तेमाल करते हैं, पर क्या आपको बॉडी स्प्रे लगाने का सही तरीका पता है, अगर नहीं पता है तो आज हम आपको बॉडी स्प्रे लगाने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे है,
1- अगर आप बॉडी स्प्रे लगा रहे है तो इस बात का हमेशा ध्यान रखे की इसे कभी भी अपने कपड़ो के ऊपर ना लगाए, इसे हमेशा अपनी बॉडी पर ही लगाए, बॉडी स्प्रे को कपड़ो पर लगाने से आपके कपडे खराब होकर कलर छोड़ने लगते है, और इससे आपकी स्किन पर भी बुरा प्रभाव पडता है.
2- बॉडी स्प्रे को कभी भी सीधे अपनी बॉडी पर स्प्रे ना करे, इसे हमेशा अपनी उंगलियों पर लगाकर अपनी बॉडी पर लगाए,
3- अगर आप चाहते है की आपके बॉडी स्प्रे की खुशबु लम्बे समय तक बरक़रार रहे तो इसके लिए शावर जेल या साबुन उसी सुगंध का चुनें जिस सुगंध का स्प्रे लिया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features