जानिए क्या होता है ऑटो डेटा स्विचिंग मोड? जिससे Galaxy M53 5G होगा लैस,जानें इसकी पूरी डिटेल

साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। Samsung ने कंफर्म कर दिया है कि Galaxy M53 5G को भारत में 22 अप्रैल की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन में 108MP कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन ऑटो डेटा स्विचिंग मोड के साथ आएगा। फोन सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।

क्या होगा है ऑटो डेटा स्विचिंग मोड

सैमसंग की तरफ से Galaxy M535G स्मार्टफोन में ऑटो डेटा स्विचिंग मोड दिया जाएगा, जिसमें फोन ऑटोमेटिक एक सिम से दूसरे सिम के डेटा में स्विच हो जाएगा है। मतलब अगर वाई-फाई या फिर प्राइमरी सिम का कनेक्शन कमजोर है, तो फोन वाई-फाई से ऑटोमेटिकली मोबाइल डेटा में स्विच हो जाएगा। या फिर प्राइमरी डेटा सिम से दूसरे सेकेंड्री सिम के डेटा में शिफ्ट हो जाता है। 

कैमरा

Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया जाएगा। इसका अपर्चर F1.8 होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। जबकि 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया जाएगा। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल लेंस दिया जा सकता है।

डिस्प्ले

Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन में 16.72 सेमी की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी। फोन की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। फोन में Infinity O डिस्प्ले सपोर्ट दिया जाएगा। फोन गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट दिया जाएगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। साथ ही यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। फोन बायोमैट्रिक साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन का वजन 176 ग्राम और साइज 77.0 x 164.7 x 7.4mm है। फोन Android 12 बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com