पूर्व ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर एडम गिलक्रिस्ट अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. ऐसा नहीं कि गिली ने एकबार फिर क्रिकेट की दुनिया में कदम रख दिया है, बल्कि ट्विटर के ‘प्रोफाइल पिक’ की वजह से वह चर्चा में हैं. दरअसल, उन्होंने रविवार को ट्वीट कर लिखा- #NewProfilePic.
Cricket: BCCI ने इस पूर्व क्रिकेटर को दी बड़ी जिम्मेदारी!
गिलक्रिस्ट ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक में खुद की नहीं, अफगानिस्तान के उभरते सितारे राशिद खान की तस्वीर डाली है. माना जा रहा है कि गिली 19 साल के लेग स्पिनर राशिद के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हैं कि उसे अपने प्रोफाइल तस्वीर में स्थान दे दिया.
राशिद ने दो दिन पहले ही ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में पदार्पण किया और पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच रहे. उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके. बीबीएल टी-20 खेलने वाले वह पहले अफगानी खिलाड़ी हैं. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने एडिलेड में हुए उस मैच में सिडनी थंडर पर 53 रनों से जीत दर्ज की.
राशिद ने भी गिलक्रिस्ट को ट्वीट कर धन्यवाद कहा है. साथ ही कहा है कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.
अपनी सटीक गुगली से पहचान बनाने वाले राशिद खान ने 2015 में टी-20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशल में डेब्यू किया था. उस वक्त वे 17 साल के थे. राशिद ने 32 वनडे में अब तक 70 विकेट और 27 टी-20 इंटरनेशनल में 42 विकेट निकाले हैं. उन्होंने जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 रन देकर 7 विकेट चटकाए. उनका यह प्रदर्शन वनडे इतिहास की चौथी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है.
राशिद खान 2017 में ही इतिहास रचते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बने थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा. राशिद ने आईपीएल के 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे. राशिद कैरेबियन प्रीमियर लीग (cpl)-2017 में गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स की तरफ से खेले. वे इस लीग में हैट्रिक बनाने वाले पहले गेंदबाज बने.’