सलवार सूट पहनकर खली की चेली को धोया था और अब वह देश की पहली महिला डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर है, लेकिन कभी उन्होंने जहर खा लिया था जानिए क्यों?
INDvSL LIVE: बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया पहला शतक, खेली नाबाद पारी!
सूट-सलवार में विदेशी पहलवान को धूल चटाने वाली अंतरराष्ट्रीय रेसलर कविता ने संघर्ष से अपनी एक अलग पहचान बना ली है। डब्ल्यूडब्ल्यूई में देश की पहली महिला रेसलर कविता को कामयाबी के शिखर तक पहुंचाने वाले माता-पिता और भाई के जेल जाने और डोपिंग के दंश से उसके कैरियर पर ब्रेक लग गया था।
संघर्ष के दिनों में कविता ने जहर खाकर आत्महत्या करने की भी ठान ली थी। ऐसी विकट परिस्थितियों पर कविता ने पार पाया और सफलता पाई। जींद जिले के मालवी गांव की कविता ने अमर उजाला कार्यालय में अपने संघर्ष की कहानी सांझा की। किसान परिवार में जन्मी और पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी कविता ने जुलाना के स्कूल में 12वीं तक पढ़ाई की।