नया साल आने में सिर्फ दो दिन बचे है, चारो तरफ उत्साह और पार्टी का माहौल है, बहुत से लोग न्यू ईयर के समय बहार घूमने जाना पसंद करते है, पर उनको समझ में नहीं आता है की कहा जाकर अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट करे, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहा जाकर आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन के साथ साथ अपने परिवार के साथ यादगार पल बिता सकते है, आइए जानें नए साल के लिए कौन सी जगहें हैं खास
पॉडिंचेरी एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहाँ पर जाकर आप बीच पर मस्ती का मजा ले सकते है, न्यू ईयर मानाने के लिए ये जगह बहुत खास हो सकती है. इस जगह पर घूमने के लिए देश विदेश से भारी मात्रा में लोग टूरिस्ट आते है, यहां जाकर आप फ्रैंच स्टाइल बिल्डिंग्स,क्लब और पार्टी का मजा ले सकते है, यहाँ का न्यू ईयर आपकी लाइफ का यादगार न्यू ईयर होगा,
2- बैगलोर यानि बंगलुरु के आई टी सिटी के नाम से भी जाना जाता है, यहाँ जाकर आप अपने न्यू ईयर को पूरी तरह से एन्जॉय कर सकते है, यहाँ की वाइल्ड पार्टी किसी भी गम को भुला देती है, न्यू ईयर पर यहां पर हर तरफ पार्टी का माहौल होता है.
3- भारत के कर्नाटक राज्य के मैंगलोर शहर के पास एक गांव है. जो बहुत ही खूबसूरत है, यहाँ जाकर आप अपने न्यू ईयर को अच्छे से एन्जॉय कर सकते है, यहां पर मौजूद खूबसूरत बीच और पार्टी के माहौल में आप अपने परिवार के साथ खूब मस्ती कर सकते हैं.