दुनिया में बहुत सारी अजीब चीजे होती है.कुछ चीजे तो इतनी खूबसूरत होती है की जिसकी खूबसूरती और बनावट देखकर अपनी आंखों पर यकीन कर पाना भी मुश्किल हो जाता हैं. आज हम जिस मंदिर की खूबसूरती की बात कर रहे हैं वो कुदरत का कोई नजारा नहीं बल्कि इंसानों की बनाई हुई ईमारत ही है.
थाइलैंड का चियांग राई,थाई कला और संस्कृति के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां पर खूबसूरत सफेद रंग का मंदिर जन्नत से कम नहीं है. इस मंदिर में थाई कला का हर रंग देखने को मिलता है. इस खास वजह से ही इसे नैशनल लैंडमार्क का दर्जा दिया गया है. हर साल बड़ी तादाद में पर्यटक इसे देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं.
वाट रॉन्ग खून नाम के इस मंदिर में सफेद रंग की रेडियंट और प्लास्टिक से साथ शीशे लगे हुए हैं. जिस पर धूप पड़ने पर यह ऐसे चमकने लगता है जैसे सफेद बर्फ पर किसी ने अपनी कला से मीणाकारी कर दी हो. इसे देखकर ऐसा लगता है कि मानों अभी-अभी यह मंदिर बर्फ से ढक गया हो. बुद्ध भगवान को समर्पित यह मंदिर उनके भक्तों के लिए जन्नत से कम नहीं है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features