बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को दुनिया के बड़े फिल्मी सितारे और अमीर कलाकारों की सूची में गिना जाता है। चाहे फिल्में हों या कार, एक मध्यम वर्गीय परिवार से आए शाहरुख ने अपने विरोधियों को हर मामले में मात दी है। उनके पास BMW से Bentley तक कई लग्जरी गाड़ियां हैं। आज हम शाहरुख की कारों के कलेक्शन के बारे में बात करेंगे।
फिल्मी करियर में पहली बार अक्षय का सबसे डरावना लुक आया सामने, 2.0 का नया पोस्टर जारी
BMW i8
शाहरुख के अलावा यह कार सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शेट्टी के पास भी है। इसकी कीमत करीब 2.29 करोड़ रुपए है। यह दुनिया की बेस्ट सेलिंग हाइब्रिड कारों में से एक रही है साथ ही बीएमडब्ल्यू की पहली प्लग-इन हाइब्रिड कार है। 
Bugatti Veyron
जर्मनी की कार निर्माता बुगाटी की यह कार दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है। कार में 8.0 लीटर क्वार्ड टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन दिया गया है। यह कार 2.46 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 430 किमी प्रतिघंटा की है। कार की भारत में कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। 
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features

