नवरात्रि के दिनों में अक्सर आपने लोगों से कहते हुए सुना होगा कि प्याज और लहुसन का सेवन न करें। इसके पीछे की वजह पूछने पर सिर्फ एक ही जवाब मिला होगा कि ये तामसिक भोजन की श्रेणी में आता है।
अब इस त्योहारों पर होगा बस आपका जलवा, जब ऐसे बनायेंगे बादाम का हलवा
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि तामसिक भोजन को व्रत के दौरान खाने से क्यों मना किया जाता है खासतौर से प्याज और लहसुन को।
व्रत के दौरान प्याज और लहसुन खाने से इंसान की कामुक ऊर्जा जागृत होने लगती है।
ये पेट में गर्मी पैदा करता है और डाइजेशन सिस्टम के लिए ठीक नहीं होता।
इसके साथ ही दोनों को व्रत के दौरान खाने से व्यक्ति अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण खो देता है। जो उपासना के मार्ग से भटका सकता है।
इसलिए नवरात्रि के दिनों में प्याज और लहसुन को खाने से मना किया जाता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features