आपने अक्सर सुना ही होगा हर लड़की अपनी पापा की परी होती है मगर कोई भी बाते वो अपने डैडी के साथ शेयर नही करती दरशल उनको लज्जा आती है अक्सर देखा गया अधिकतर लडकिया अपनी मम्मी को ही अपना फ्रेंड मानती है क्यों कि कोई भी लड़की कोई बाते अपनी मम्मी से शेयर करने में बिल्कुल नही शर्माती है वही काफी माँ भी अपनी बेटियों को कुछ
न कुछ सिखाने में व्यस्त रहती है चलिए आज जानते है क्या है पूरा मामला।
अक्सर जब भी कोई लड़की समय के साथ बढ़ी होती है तो उस लड़कियों में कुछ ऐसे भी बदलाव यानी चेंजिंग आते है जो काफी ज्यादा अजीब लगते है देखा जाए तो इस दौरान उन लड़कियों को माँ का साथ सामिल होना काफी जरुरी है आइये आज काफी विसतार से वह कौन सी बाते है जो किसी भी लड़की को माँ के द्वारा बताई जाती है.
दरसल सबसे फचली। बात बताती है ये की।
किसी भी लड़की को समाज के बारे में जनकारी देना बहुत ही ज्यादा जरुरी है ताकि आगे चल कोई भी लड़की समाज की नियम के साथ चल सके माँ द्वारा लड़की को समाज के बारे में सही जानकारी देना चाहिए जिससे लड़की को समाज की अहमियत पता चले और समाज के तोर-तरीके पता चले.
कई बार ऐसा जब लड़की अकेले रहती है उसे अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना जरुरी होता है और यह बाते माँ द्वारा बताई जनि चाहिए की लड़की हमेशा अपनी सुरक्षा के लिए तैयार रहे ऐसा समय भी आ सकता है की जब वो अकेली हो ऐसे में खुद को सुरक्षित रख सके.
एक माँ की जिमेदारी होती है की वो अपनी बेटी को अच्छे बुरे फर्क बताए ताकि वो कई बार ऐसे स्तिति होती है आचे बुरे में खुद को देखना पड़ता है.