जानिए Galaxy S22 Ultra का क्यों बन रहा मजाक? लोगो ने शेयर किए फनी मीम्स

नई दिल्ली, Samsung की तरफ से हाल ही में Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो डिस्प्ले, कैमरा, S-Pen और परफॉर्मेंस में बेहतरीन है। लेकिन फोन के साथ दिए जाने वाले 45W चार्जर को लेकर यूजर्स काफी नाराज है। इसी को लेकर यूजर्स की तरफ से ट्वीटर पर मजेदार मीम्स शेयर किए जा रहे हैं, जो आपको हंसने को मजबूर कर देंगे।

कीमत 

Samsung Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत भारत में 1,09,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, वहीं एक 512 जीबी स्टोरेज का भी वेरियंट है, जिसकी कीमत 118999 रुपये है.

क्यों बन रहा Galaxy S22 Ultra का मजाक

जिसके साथ कंपनी की तरफ से 45W चार्जर दिया गया है। सैमसंग के इस पावर एडॉप्टर से Galaxy S22 Ultra को चार्ज होने में करीब 60 मिनट यानी एक घंटे का वक्त लगता है। जबकि Realme और Xiaomi जैसी कंपनियों की तरफ से 30 से 50 रुपये कीमत वाले स्मार्टफोन के साथ 120W फास्ट चार्जर दिया जा रहा है, जो 14 मिनट में फोन को जीरो से 100 फीसदी तक चार्ज होने का दावा करती हैं। पिछले साल लॉन्च Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन को 25W चार्जर के साथ पेश किया गया था। जो फोन चार्जिंग में करीब 65 मिनट लेता था। तमलब 45W चार्जर पिछले 25W से 5 मिनट फास्ट है।

https://twitter.com/xeetechcare/status/1496471152868442114?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1496471152868442114%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Ftechnology%2Ftech-news-samsung-galaxy-s22-ultra-angry-user-on-45w-charger-22494366.html

स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S22 Ultra के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। जबकि 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। साथ ही 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके साथ ही 10 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। फोन में 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com