देश में एक जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जनता की जेब काटने आ रहा है। जीएसटी काउंसिल ने सर्वाधिक जन उपयोगी वस्तुओं का वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) और सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी के कुल योग से अधिक रेट में जीएसटी तय कर दिया है। राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद के घर पर हवन-पूजन और गांव में जमकर हुई आतिशबाजी…
जिससे व्यापारी का मुनाफा कम होगा और महंगाई को बढ़ावा मिलेगा। यानी जीएसटी के बढ़े रेट से खानपान की वस्तुएं महंगी होंगी। जीएसटी काउंसिल ने मीठे बिस्कुट, सूखे मेवा, सेविंग क्रीम, कत्था, मेंथा, सीमेंट आदि अधिकतर वस्तुओं पर वैट और सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी के योग से एक से लेकर सात फीसदी तक अधिक जीएसटी तय कर दी है।
जब वस्तु पर जीएसटी बढ़ेगा तो उसकी कीमत बढ़ेगी, जो सीधे जनता को चुकानी होगी। यानी देश में टैक्स का सिस्टम बदलते ही चुपके से महंगाई आ जाएगी। काउंसिल ने पेस्ट्री, केक, कार्न फ्लैक्स, मिनरल वाटर सहित कुछ वस्तुओं का जीएसटी वैट और सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी के योग से कम रखा, जिसका आम जनता से कोई सरोकार नहीं।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र ने कहा कि विश्व में सबसे अधिक जीएसटी का रेट 17 फीसदी चीन का है। लेकिन भारत में सर्वाधिक वस्तुओं पर 18 एवं 28 फीसदी जीएसटी तय हुआ जो जन विरोधी है।
सजना, संवरना महंगा
जीएसटी लागू होने पर व्यापारियों का मुनाफा भी कम होगा। व्यापारी सुहैल हैदर अलवी का कहना कि 14.5 फीसदी वैट रेट की 100 रुपये की वस्तु को 110 रुपये में बेचते तो उस पर 10 रुपये का मुनाफा होता, जिसमें से 1.45 रुपये वैट और 8.55 रुपये की सीधे आमदनी होती है।
जीएसटी में महिलाओं का सजना और संवरना भी महंगा होगा। अमीनाबाद के कॉस्मेटिक व्यापारी विनोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि कॉस्मेटिक की वस्तुओं पर वैट एवं एक्साइज ड्यूटी मिलाकर कुल 27 फीसदी टैक्स था, लेकिन काउंसिल ने इस पर 28 फीसदी जीएसटी थोप दी, जिससे सौंदर्य का सामान खरीदने पर पहले से एक फीसदी अधिक टैक्स चुकाना होगा, जिससे सजना, संवरना महंगा होगा।
10 ग्राम सोने के गहने 1175 रुपये महंगे
मेकिंग चार्ज पर टैक्स से सोने एवं चांदी के गहने बनाने वाले कारीगरों को जीएसटी के तहत पंजीकरण कराना होगा। कारोबारी आदीश जैन के मुताबिक सोने के गहने पर 200 से 700 रुपये प्रति ग्राम एवं चांदी के गहने पर मेकिंग चार्ज 5 से 65 रुपये प्रति ग्राम वसूलते हैं।
22 कैरेट सोने की वर्तमान कीमत 27500 रुपये के आधार पर तीन फीसदी जीएसटी से सोने के गहने 825 रुपये महंगे होंगे। 10 ग्राम पर मेकिंग चार्ज 350 रुपये का टैक्स अतिरिक्त रूप से देना होगा, जिससे सोने के गहने प्रति 10 ग्राम 1175 रुपये तक महंगे हो जाएंगे।
कत्था 5 6 11 18
सूखा मेवा 5 0 5 12
मेंथा 5 0 5 12
मीठे बिस्कुट 5 6 11 18
फैब्रिक्स 0 12.5 12.5 18
सेविंग क्रीम 5 12.5 17.5 28
सोना-चांदी 1 1 2 3
सीमेंट 14.5 12.5 27 28
जीप, कार 14.5 12.5 27 28
दवाएं 5 6 11 12
कलर टीवी 14.5 12.5 27 28
फ्रिज, एसी 14.5 12.5 27.0 28