देश के सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन बैंक ने चालू वित्त वर्ष की तिमाही नतीजों का एलान किया है। इस तिमाही नतीजों में बैंक का वित्तीय प्रदर्शन अनुमान से काफी बेहतर रहा। इस तिमाही दोनों बैंक के नेट प्रॉफिट में बढ़त हुई है। आइए जानते हैं कि किस बैंक का कितना नेट प्रॉफिट बढ़ा है।
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने तिमाही नतीजों का एलान किया है। इस एलान में बैंक ने कारोबारी साल के दूसरे तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के अपने वित्तीय प्रदर्शन के बारे में बताया। बैंक ने अपने रिपोर्ट में बताया कि इस तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट चार गुना बढ़कर 1,756.13 करोड़ रुपये हो गया है।
यह बढ़त उच्च ब्याज के इनकम और कम प्रावधान के वजह से आई है। एक साल की इसी अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट 411.27 करोड़ रुपये था।
पंजाब नेशनल बैंक के तिमाही नतीजे
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान एनपीए की ब्याज आय 31 फीसदी बढ़कर 26,355 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले 20,154 करोड़ रुपये थी। वहीं, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान घटकर 3,444 करोड़ रुपये रह गया। जो पिछले वित्त वर्ष के दूसरे तिमाही में 4,906 करोड़ रुपये था।
इसी के साथ बैंक के एनपीए में भी गिरावट आई है। बैंक का एनपीए इस तिमाही 6.96 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल 10.48 प्रतिशत था। आज पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 0.40 या 0.58 फीसदी चढ़ कर 69.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
इंडियन बैंक के तिमाही नतीजे
बाजार बंद होने से पहले इंडियन बैंक ने तिमाही नतीजों की घोषणा की। बैंक ने बताया कि इस तिमाही उसका नेट प्रॉफिट 62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,988 करोड़ रुपये हो गया है। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 1,225 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही बैंक की इनकम भी 13,743 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10,710 करोड़ रुपये थी।
सितंबर को खत्म तिमाही में बैंक का एनपीए 4.97 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 7.30 फीसदी थी। आज इंडियन बैंक के शेयर 8.75 अंक गिरकर 400.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए हैं।