वैज्ञानिकों ने एक ऐसे जीन की खोज की है, जो हृदय को रक्तवाहिका संबंधी बीमारियों से बचाता है। हृदय को बचाने वाला जीन (आरएस 145556679) उत्तरी क्रेटे के माइलोपोटामोस में रहने वाले लोगों में पाया गया, जिन्हें लंबा जीवन जीने के लिए जाना जाता है, जबकि उनके भोजन में पशु चर्बी की मात्रा बेहद अधिक होती है। यह अध्ययन पत्रिका ‘नेचर कम्युनिकेशन’ में प्रकाशित हुआ है।
यह भी पढ़े: सिर्फ मोहब्बत ही नहीं ये योगासन भी बनाते हैं दिल को मजबूत
इंग्लैंड के वेलकम ट्रस्ट सेंगर इंस्टीट्यूट में मुख्य लेखक एलेफ्थेरिया जेगिनी ने कहा, “हमने एक ऐसे जीन की खोज की है, जो हृदय व रक्त वाहिनियों के रोगों से संबंधित है और ये रोग दुनिया में सर्वाधिक मौतों के कारण हैं।”
वेलकम ट्रस्ट सेंगर इंस्टीट्यूट की लोरेन साउथम ने कहा, “पृथक आबादी के अध्ययन के बाद हम उन जीनों की पहचान करने में सक्षम हुए, जो महानगरीय आबादी के लोगों की तुलना में पृथक आबादी के लोगों में अधिकता में हैं। हमने इसकी जांच की कि कहीं यह बीमारी का कारण तो नहीं बनता।”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features