एंड्रॉयड स्मार्टफोन को अक्सर आईफोन से कम सुरक्षित कहा जाता है। कई लोगों का मानना है कि एंड्रॉयड फोन को हैक करना आईएएस के मुकाबले बहुत आसान है। अक्सर खबरें भी आती रहती हैं कि गूगल प्ले-स्टोर पर आए मालवेयर से इतने मिलियन एंड्रॉयड मोबाइल प्रभावित हुए हैं। खुशखबरी: 13 जून को भारत में लॉन्च होंगे नोकिया 3, 5 और 6,जानिये स्पेसिफिकेशन और कीमत।
अभी हाल ही में जूडी मालवेयर से 36 मिलियन एंड्रॉयड फोन के इफेक्ट होने की रिपोर्ट सामने आई है। अब गूगल ने दुनिया के 100 सबसे सुरक्षित एंड्रॉयड फोन की लिस्ट जारी की है जिसमें गूगल, सैमसंग, जिओनी, एलजी, मोटोरोला, सोनी, वीवो, ओप्पो और ब्लैकबेरी जैसी कंपनियों के फोन शामिल हैं, तो आइए देखते हैं इसमें हमारा फोन है कि नही?