चलिए, अब इस राज से पर्दा खोल देते हैं, कि सलमान के छाती पर जूतों के पीछे का ऐसा कौन सा राज है, जो आपको फिल्म में पता नहीं लगेगा।
किशन ने बताया कि कुछ साल पहले कबीर खान मसूरी आए थे। उन्होंने उनकी दुकान पर सैंडल बनावाए। फिर पिछली जुलाई में उनका फोन आया कि 50-60 साल पुराने अंदाज के 4-5 अलग-अलग डिजाइन के जूते चाहिए। आठ नंबर और नौ नंबर साइज के जूते बनाने को कहा। दरअसल यह खास तरह के मैन्स डिंगो लेदर बूट हैं। मसूरी में डिंगो बूट बनाने की परंपरा ब्रिटिश काल से ही चली आ रही है।
डिजाइन देखने के बाद डायरेक्टर कबीर खान ने जूते फाइनल किए। किशन बताते हैं कि फिर कुछ दिन बाद उन्हें फोन आया कि डार्क टैन, स्वेड में आठ नंबर के 12 जोड़ी जूते चाहिए, लेकिन इन्हें हिमाचल के कूल्लू मनानी भेजना होगा। यहां उस दौरान फिल्म की शूटिंग चल रही थी। उन्होंने अपने कारीगरों के साथ मिलकर यह जूते तैयार किए और हरिद्वार से कुल्लू जाने वाली बस सेवा में पिछले साल नवंबर को 12 जोड़ी जूते भिजवाए।