oldestwomen

जानिये दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला के लाइफस्टाइल फंडे

ड्यूनवेल (जमैका),  दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला की जिंदगी लोगों के लिये कौतुहल का विषय है। वायलेट ब्राउन की क्या है लाइफ स्टाइल ये सबके लिये उत्सुकता की बात है।वायलेट ब्राउन ने अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय पश्चिमी जमैका के अपने घर के पास गन्ना काटते हुए बिताया है। वह नियमित चर्च जाती हैं और पोर्क (सूअर का मांस) और चिकन खाने से बचती हैं। उन्होंने पिछले महीने ही अपना 117वां जन्मदिन मनाया है।

इटली की इमा मोरानो की मौत के बाद वह सबसे ज्यादा जीने वाली व्यक्ति मानी जा रही हैं। उनका जन्म 29 नवंबर 1899 को हुआ था। ब्राउन ने एपी को बताया कि वह अचंभित हैं लेकिन इतने लंबे समय तक जीने के लिए आभारी हैं। उन्होंने कहा, भगवान ने मुझे यही दिया है इसलिए मुझे लंबा जीवन स्वीकार करना है।

जेरोनटोलॉजी रिसर्च ग्रुप दुनिया के सबसे बूढ़े लोगों पर शोध करने वाला स्वयंसेवी शोधकर्ताओं का एक नेटवर्क है। इस नेटवर्क के मुताबिक विश्वसनीय जन्म दस्तावेज के साथ बा्रउन दुनिया की सबसे बूढ़ी इंसान मानी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com