कश्मीर: पिछले कुछ दिनों पहले ही आतंकवादी बुरहान वानी का एनकाउंटर और उसके बाद कश्मीर के हुए हालात को जो दिखाया गया वो सच से काफी कोश दूर था। आतंकी बुरहान की मौत के बाद कश्मीर की सड़कों में आगज़नी और पत्थरबाज़ी की तस्वीरें लगातार जनता को दिखाई जा रही थी, जिन तस्वीरों का हवाला दे कर, पाकिस्तान ने UN में भारत को घेरने की नाकाम कोशिश की थी।
इन चित्रों द्वारा ही आतंकवादी बुरहान वानी को निर्दोष और किसी हीरो जैसा दिखाने की कोशिश की गयी। कश्मीर का वो स्थान जहां पर आतंकी बुरहान वानी का एनकाउंटर हुआ था, और वहां के पत्थरबाजों का सच क्या है? ये कोई नहीं जानता! आइए वो सच खुद उन पत्थरबाजों के मुंह से सुनते हैं। जो पूरे देश को जानना जरूरी है।