इन तरीकों से घर बैठे जानें किस एटीएम में हैं पैसे

अगर आप भी कैश की तलाश में एटीएम के चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं तो ये ख़बर आपके लिए ही है। जानिए वो अनोखे तरीके जिनके जरिए आप घर बैठे जान सकते हैं कि कौन से एटीएम में पैसे हैं और कौन से में नहीं

आरबीआई ने जनता को दी बड़ी राहत, अब एक दिन में निकल सकते है 50 हजार

atm-que_1479716519

दरअसल, एटीएम में कैश यानि नकदी डालने का काम कुछ खास कंपनियां करती हैं। एटीएम और बैंक एक दूसरे से इंटरनेट के जरिए जुड़े रहते हैं। इसी इंटरनेट के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपके शहर के कौन से एटीएम में कैश है और कौन से में नहीं। 

दरअसल, एटीएम में कैश यानि नकदी डालने का काम कुछ खास कंपनियां करती हैं। एटीएम और बैंक एक दूसरे से इंटरनेट के जरिए जुड़े रहते हैं। इसी इंटरनेट के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपके शहर के कौन से एटीएम में कैश है और कौन से में नहीं।

वेबसाइट के जरिए 
CashNoCash.Com, इस वेबसाइट से आप अपने शहर के किस एटीएम में पैसा है और किस में नहीं आसानी से पता लगा सकते हैं। बस आपको अपने शहर का पिनकोड भरना है और जानकारी हाजिर। 

एंड्रायड एप के जरिए 
बार-बार वेबसाइट ना खोलना चाहते हों तो आप एक ही बार CMS एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के जरिए आप जब चाहें तब अपने स्मार्टफोन से ही पास के नकदी भरे एटीएम का पता लगा सकते हैं। 

 

 

 

 

 

 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com