जब बात एलो वेरा की होती है तो हम में से बहुत लोंगो का यही मानना है कि एलो वेरा त्वचा संबन्धित समस्याओं जैसे, सनबर्न और दाग धब्बों को दूर करने के ही काम आता है। पर अगर आपको यह पता चले कि एलोवेरा प्राकृतिक रूप से ब्रेस्ट को बढ़ाने में भी मददगार होता है तो आप क्या कहेंगे। वैसे तो ज्यादातल लोग एलो वेरा को उपरी तौर पर लगाते हैं लेकिन अगर ब्रेस्ट बढाने हैं तो, उसका सेवन करने से लाभ पहुंचेगा। आइये जानते हैं एलोवेरा किस तरह मदद करता है….

एलोवेरा की पत्तियों में फाइटोएस्ट्रोजन होता है जो कि शरीर में एस्ट्रोजेन की मात्रा बढा कर ब्रेस्ट को बढाने में मदद करता है।
अगर एलोवेरा जैल को त्वचा पर लगाया जाए तो यह ब्लड सर्कुलेशन बढाने में मदद करता है। इसी तरह से यह चोट आदि पर लगाने से उसे जल्द ठीक करता है। यह ब्रेस्ट ग्रोथ को बढाता है क्योंकि यह उस जगह को न्यूट्रियन्ट और ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है।
एलो वेरा में अमीनो एसिड काफी मात्रा में पाया जाता है। अमीनो एसिड शरीर के लिये बहुत जरुरी हैं और ब्रेस्ट का शेप बढाने में काफी अहम हिस्सा निभाते हैं।
 
		
		 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					