जाने कितना सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल,देखें आज का लेटेस्ट रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले करीब 45 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ था। इनकी कीमतें लगातार उच्च स्तर पर बनी हुई थीं, जिससे लोगों का ईंधन खर्च बढ़ गया था। लेकिन, अब शनिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया और इसके बाद अब 22 मई यानी आज पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए, जिससे आम लोगों को राहत मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये/लीटर और डीजल पर 6 रुपये/लीटर की कटौती की घोषणा के साथ ही कहा था कि इस कदम से पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये/लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये/लीटर घट जाएगी।

ऐसी ही हुआ है, दिल्ली में पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है। आज से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 प्रति लीटर हो गई है जबकि पहले 105.41 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं, डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि पहले यह 96.67 रुपये थी। मुंबई में उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये और डीजल की कीमत 97.28 रुपये हो गई है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 102.65 रुपये और 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 है। बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.94 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 87.89 रुपये हो गई है।

पेट्रोल की कीमत का ब्रेकअप? (इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार)

  • आधार मूल्य- 57.13 रु/लीटर
  • फ्रेट आदि- 0.20 रुपये/लीटर
  • डीलरों से लिया गया मूल्य (उत्पाद शुल्क और वैट को छोड़कर)- 57.33 रु/लीटर
  • उत्पाद शुल्क- 19.90 रु/लीटर
  • डीलर कमीशन (औसत)- 3.78 रु/लीटर
  • वैट (डीलर कमीशन पर वैट सहित)- 15.71 रुपये/लीटर
  • दिल्ली में खुदरा बिक्री मूल्य- (राउंडेड)- 96.72 रुपये/लीटर

डीजल की कीमत का ब्रेकअप?

  • आधार मूल्य- 57.92 रु/लीटर
  • फ्रेट आदि- 0.22 रुपये/लीटर
  • डीलरों से लिया गया मूल्य (उत्पाद शुल्क और वैट को छोड़कर)- 58.14 रु/लीटर
  • उत्पाद शुल्क- 15.80 रु/लीटर
  • डीलर कमीशन (औसत)- 2.57 रु/लीटर
  • वैट (डीलर कमीशन पर वैट सहित)- 13.11 रुपये/लीटर
  • दिल्ली में खुदरा बिक्री मूल्य- (राउंडेड)- 89.62 रुपये/लीटर
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com