जाने क्यों मैच शुरू होने से पहले ही नाराज हुए वसीम अकरम, पढ़े पूरी खबर
August 29, 2022
टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। जीत के बाद भारत में एक तरफ जहां जश्न का माहौल है, वहीं पड़ेसी मुल्क के लोग काफी नाराज हैं। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम मैच शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट से थेड़े नाखुश हो गए थे।
दरअसल, नाराजगी की वजह ब्रॉडकास्टर्स की गलती थी, जिसकी वजह से पूर्व क्रिकेटर भड़क उठे। ब्रॉडकास्टर्स ने मैच शुरू होने से पहले प्लेइंग इलेवन की घोषणा की, जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी का नाम शामिल नहीं था। यह खबर सुनकर वसीम अकरम तिलमिला उठे। अकरम ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ से बात की थी और उन्होंने उनसे कहा था कि दहानी खेलने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘इतने बड़े गेम में कोई ऐसी गलती कैसे कर सकता है?’
गौरतलब है कि थोड़ी देर बाद यह पता चला की प्लेइंग इलेवन में शाहनवाज दहानी का नाम दर्ज है, जिसके बाद वसीम अकरम के चेहरे पर थोड़ी मुस्कुराहट वापस आई। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्मस पर खूब शेयर किया जा रहा है।
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर एक और वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है भारतीय टीम की जीत के बाद अफगानिस्तान के लोग काफी खुश हैं। ट्विटर पर एक ‘ए एच’ नाम के यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जहां एक अफगान मैच जीतने के बाद टीवी पर हार्दिक पांड्या को चूमते नजर आए।
https://twitter.com/YousafzaiAnayat/status/1563966682590498816?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1563966682590498816%7Ctwgr%5E6b813e3505eb1742e4ffdae240354126d9278548%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fheadlines-india-pakistan-asia-cup-2022-why-wasim-akram-got-angry-after-the-toss-what-was-the-matter-23023388.html
भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी, जिसमें उन्होंने 26 रन देकर 4 विकेट चटके और हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ 33 रन की पारी के बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर ली।