जाने माने तेलुगु फिल्म निर्देशक एसएस राजमौली ने दिल्ली एयरपोर्ट पर असुविधा को लेकर किया ट्वीट

जाने माने तेलुगु फिल्म निर्देशक एसएस राजमौली ने पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर फार्म भरने के लिए टेबल तक की सुविधा नहीं है। एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच से जुड़े फार्म को भरने में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। कोई फर्श पर बैठकर फार्म भर रहा है तो कोई दीवार के सहारे फार्म भर रहा है। एयरपोर्ट के हैंगर व निकास द्वार पर कुत्तों की मौजूदगी पर भी उन्होंने सवाल उठाए।

यहां पर बता दें कि एसएस राजमौली भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, हालांकि उनका इलाज घर पर ही हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा।

प्रभास और अनुष्का शेट्टी अभिनीत फिल्म ‘बाहुबली के’ निर्देशक ने कहा कि एयरपोर्ट पर इस तरह की असुविधा देखकर किसी विदेशी यात्री के मन में भारत के प्रति अच्छी छवि नहीं बनती होगी। हालांकि उनके ट्वीट के जवाब में डायल ने कहा कि जहां तक टेबल नहीं होने की बात है तो आरटीपीसीआर फार्म या इससे जुड़े अन्य कार्यो के लिए जो क्षेत्र निर्धारित हैं, वहां पर्याप्त टेबल रखे गए हैं। अन्य जगहों पर भी टेबल रखने की जल्द व्यवस्था की जा रही है।

एस एस राजमौली का पूरा नाम कौदुरी श्रीशैला श्री राजमौली है। 10 अक्टूबर 1973 को रायचूर  (कर्नाटक) में जन्मे एसएस राजमौली की फैमिली फिल्मी है। इनके पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद फिल्मों की कहानियां लिखते हैं।

यहां पर बता दें कि ‘बाहुबली 2’ भी राजमौली के पिता ने लिखी है और पिछली वाली भी। हिंदी में बजरंगी भाईजान लिखी है, जिसमें करीना कपूर और सलमान खान ने अभियन किया है, यह फिल्म भी सुपर हिट रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com