वॉट्सऐप उन मैसेजिंग ऐप्स में से एक है जो दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है। इसका इस्तेमाल मैसेज, फोटो, वीडियो, वॉयस मैसेज भेजने या वीडियो कॉल करने में किया जाता है। यह हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट्स और फीचर्स लाता रहता है। इस बार वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए नए फंक्शन और टूल जोड़े हैं, ताकि आप फोटो और वीडियो को नए तरीके से शेयर कर सकें।
फोटो और वीडियो भेजने का नया तरीका
सबसे पहले आपका यह जानने जरूरी है कि वॉट्सऐप ने एक ऐसी कार्यक्षमता का परीक्षण किया है, जिसने ऐप में ऑडियो-विजुअल कंटेंट भेजने के तरीके को संशोधित यानी मॉडिफाई किया है। कंपनी वॉट्सऐप से फोटो या वीडियो भेजने के तरीके को बदलने पर विचार कर रही है। यूजर्स को एक ही तस्वीर के लिए कई प्राप्तकर्ताओं का चयन करने की स्वतंत्रता पहले से ही है, लेकिन, इसका इस्तेमाल कैमरा टैब का उपयोग करते समय ही संभव है। लेकिन अब जब आप कोई फ़ोटो, वीडियो या GIF भेजते हैं, तो आप प्राप्तकर्ताओं के रूप में दूसरों का भी चयन कर सकते हैं, भले ही आप कैमरा टैब से फ़ोटो नहीं ले रहे हों। इसकी मदद से अधिक लोगों को फ़ाइलें भेजना आसान हो जाता है।
बता दें की वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर्स भी पेश किया है। इसमें आप अब वॉट्सऐप पर शेयर की जा रही स्टेटस पर इंस्टाग्राम की तरह लोकेशन स्टीकर का उपयोग कर पाएंगे। कंपनी ने इस नए स्टीकर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। बता दें कि ये स्टीकर वॉट्सऐप स्टेटस में पहले से मौजूद कंटेंट स्टीकर के तहत शुरू किया गया है। इसके लिए आपको वाट्सऐप स्टेटस में जाकर फोटो को चुनना होगा। इसके बाद ऊपर दिख रही स्माइली ऑप्शन पर क्लिक करना होगाष वहां आपको कंटेंट स्टीकर में लोकेशन स्टीकर दिखाई देगा।