भारत की स्मार्ट वियरेबल इंडस्ट्री पिछले कुछ सालों में काफी बदल गई है, जहां पहले के फिटनेस ट्रैकर केवल यूजर्स के स्टेप काउंट करने तक ही सीमित थे। वहीं लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर में हेल्थ रेट मॉनिटर, ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) मॉनिटर, कैलोरी और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। जिसकी मदद से यूजर्स रोजाना के तौर पर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकते हैं। ऐसे में हम मौजूदा दौर के 5000 रुपए से कम कीमत वाले SpO2 मापने वाले टॉप वियरेबल लिस्ट लेकर आएं हैं। बता दें कि सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक SpO2 का कम लेवल निमोनिया होने का साफ संकेत है। एक स्वस्थ्य इंसान के शरीर में बल्ड ऑक्सीजन सैचुरेशन 95 फीसदी होना चाहिए। SpO2 कम होने से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Realme Watch
इस स्मार्टवॉच में रियल टाइम SpO2 मॉनीटर है। realme वॉच कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ फीचर जैसे बल्ड-ऑक्सीजन लेवल (SpO2) और Goodix के टॉप लेवल पीपीजी हर्ट रेट सेंसर के साथ आती है जिसमें रक्त-ऑक्सीजन स्तर (spO2) और गुडीक्स से टॉप लेवल PPG हर्ट रेट सेंसर के साथ आएगी। डिवाइस 14 अलग-अलग स्पोर्ट मोड के जरिए आपकी फिजिलक एक्टिविटी को मॉनिटर करेगी। इसके अलावा वॉकिंग और रनिंग की देखरख कर सकेगी। Realme वॉच की कीमत 3,999 रुपए है।
इस बैंड रोजाना के वर्कआउट की हाई-प्रिसाइज रीडिंग को AI ड्राइवेन एल्गोरिथम फीचर दिया गया है। Huawei की TruSeen 3.0 टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स 24 घंटों तक अपना हर्ट रेट ट्रैक कर सकेगा। साथ ही डिवाइस में SpO2 मॉनिटर दिया गया है, जो ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल के ट्रैक करेगा। इसकी कीमत 2,999 रुपए है। यह बैंड Meteorite Black, Olive green और Coral Pink कलर ऑप्शन में आएगा।
Huawei Band 4
Huawei Band 4 में कुल 9 एक्सरसाइज मोड मिलेंगे। इसमें ऑउटडोर रनिंग, आउटडोर वॉक, इनडोर साइकिल शामिल हैं। Huawei Band 4 में SpO2 लेवल मापने का फीचर भी दिया गया है। Honor की तरह Huawei Band 4 में TruSeen टेक्नोलॉजी ऑफर की जा रही है, जो यूजर्स के हर्ट रेट, स्लीपिंग मॉनिटर और स्लीम मोड डिटेक्टर मिलेगा। बैंड तीन कलर ऑप्शन Sakura Pink, Amber Sunrise और Graphite में आएगा।