कई योजनाओं में आधार कार्ड जरुरी करने के बाद केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के लिए भी आधार कार्ड जरुरी कर दिया है. अब गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत सिलेंडर तभी मिलेगा जब वह अपना आधार कार्ड देंगी. गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में केंद्र सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए आधार जरुरी किया था. अब बीपीएल घरों कि महिलाओं को सिलेंडर के लिए भी आधार कार्ड देना पड़ेगा.बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना लॉन्च किया था. इस योजना से सरकार 5 करोड़ गरीब महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन तीन साल में देना चाहती है. पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा दिए गए एक गजट सूचना में कहा गया कि “हर वो शख्स जो प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभ पाना चाहता है उसे अपना आधार नंबर देना पड़ेगा.”
बीपीएल श्रेणी में आने वाली महिलायें जो मुफ्त एलपीजी कनेक्शन ले रही हैं और उनका आधार नहीं है तो 31 मई तक उन्हें आधार बनवाना पड़ेगा नहीं तो उन्हें सेवा का लाभ नहीं मिलेगा. आधार के लिए अप्लाई करने के बाद लाभार्थी कुछ समय तक आधार के लिए अप्लाई करने के बाद मिली रसीद को भी लगा सकता है. हालाँकि इस रसीद के साथ एक अन्य सरकारी पहचान दस्तावेज़ जैसे वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड इत्यादि भी देना पड़ेगा. बता दें कि सरकार अभी 14.2 किलो के 12 सिलेंडर हर घर में सब्सिडी पर देती है. इन 12 सिलेंडरों की सब्सिडी खाताधारक के खाते में डाल दी जाती है.