नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंद्रपुरी में सरेशाम बदमाशों ने एक जिम पर पथराव कर दिया। इस दौरान फायरिंग भी की गयी। फायरिंग की चपेट में आने से एक 6 साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि शनिवार रात साढ़े 8 बजे के करीब इंद्रपुरी सी ब्लॉक के जिम पर चार लड़के आये और फिर किसी बात पर बहस के बाद एक लड़का पत्थर मारने लगा जबकि जिम के बाहर खड़ा हो एक लड़का गोलियां चलाने लगा। वहीं जिम के साथ बने मकान की दूसरी मंजिल पर 6 साल का प्रिंस खिड़की से झांक रहा था गोली उसे जा लगी।
बच्चे को गोली लगने के बाद परिजनों ने बच्चे को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करायाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं जिम के मालिक को भी गोली लगी है जिसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया हैए जहां उनका इलाज चल रहा है। जिम के बाहर हुई फायरिंग और पत्थरबाजी की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चलता है कि यह आपसी रंजिश का मामला है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला कि सी ब्लॉक स्थित एक जिम के बाहर और अंदर दो गुटों में जबरदस्त झगड़ा हो गया था और इस दौरान फायरिंग भी हुई। फिलहाल आरोपी फरार हैए जिनकी तलाश में पुलिस के अधिकारी जुटे हुए हैं। हालांकि अब तक इस बात की जानकारी भी नहीं मिल पाई है कि आखिरकार झगड़ा किस वजह से हुआ था। वहीं 6 साल के मासूम की मौत से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।