चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने भारत में अपने Gionee A1 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ए सीरीज का पहला फोन जियोनी ए1 प्लस लॉन्च किया था।जियोनी ए1 को बैटरी और सेल्फी के लिहाज से काम दमदार बनाया गया है।
इसमें 4010mAh की बैटरी और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। चार्जिंग के लिए कंपनी ने बैटरी में खुद की 18W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है। जियोनी ए1 की बैटरी 2 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Gionee A1 में रियर और सेल्फी कैमरा 16 मैगापिक्सल का है। फोन एंड्रॉयड नूगट 7.0 पर काम करता है और इसमें डुअल सिम सपोर्ट है। डिस्प्ले 1080×1920 पिक्सल वाली 5 इंच की फुल एचडी है। प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट, रैम 4जीबी और स्टोरेज 64 जीबी है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की कीमत 349 यूरो यानी करीब 24,600 रुपये है।