रिलायंस जियो ने एक बार फिर से बड़ा दांव चलते हुए ट्रिपल कैशबैक ऑफर की पेशकश की है। यह ऑफर जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए होगा जिसके तहत 399 रुपये का इससे ज्यादा के प्रत्येक रिचार्ज पर 2,599 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। बता दें कि जियो ने प्राइम मेंबरशिप की घोषणा के समय ही वादा किया था कि समय-समय पर प्राइम मेंबर्स को बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे। 2,599 के कैशबैक में 400 रुपये माय जियो ऐप में, 300 रुपये मोबाइल वॉलेट में आएंगे और 1,899 रुपये का ई-कॉमर्स साइट का शॉपिंग वाउचर मिलेगा। यह ऑफर 10 से 25 नवंबर तक वैलिड है। 
पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा कैशबैक
वहीं पेटीएम से रिचार्ज करने वाले नए यूजर्स को 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा, इसके लिए भी ऊपर वाला ही कोड अप्लाई करना होगा। वहीं नए यूजर्स को फोनपे पर 75 रुपये, मोबिक्विक पर 300 रुपये, एक्सिसपे पर 100 रुपये और फ्रीचार्ज पर 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों को अमेजॉन पे, पेटीएम, फोनपे, मोबिक्विक और एक्सिसपे से क्रमशः 20,15, 30, 149 और 35 रुपये का तुरंत कैशबैक मिलेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features