रिलायंस के LYF मोबाइल ब्रांड ने अपने C सीरीज स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत लगभग आधी कर दी है। इन C सीरीज के मोबाइल के साथ जियो की फ्री वॉयस और अन्य सर्विसेस मिलेंगी, लेकिन इसके लिए कंपनी ने कुछ शर्तें भी रखी हैं।

कंपनी का यह ऑफर इस 22 अक्टूबर 2017 तक ही उपलब्ध होगा। इस ऑफर के तहत 4,699 रूपये वाला LYF C459 2,392 रू. में और 4,999 रू की कीमत वाला LYF C451 मोबाइल फोन 2,692 रू. में मिलेगा।
हालांकि इस ऑफर के कुछ शर्तें भी हैं। बता दें कि आपको मोबाइल फोन की असली कीमत चुकानी होगी लेकिन उसके साथ 2,307 रू. कीमत का एक्स्ट्रा फायदा होगा जिसमें 99 रू. की जियो प्राइम मेंबरशिप, 399 रू. का 84 दिनों की वैलिडिटी वाला डाटा प्लान और अगले 9 रिचार्ज पर प्रति रिचार्ज 5 जीबी डाटा के वॉउचर मिलेंगे जिसकी कीमत प्रति वॉउचर 201 रू. है। हालांकि 5 जीबी एक्स्ट्रा डाटा के लिए ग्राहक को 149 रू. से अधिक का रिचार्ज कराना होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features