रिलायंस जियो के बाद अब आइडिआ सेल्यूलर ने अपने ग्राहकों को कमाल की सुविधा दी है। आइडिया के भी ग्राहक अब कभी भी रिचार्ज कर सकते हैं और पैक खत्म होने पर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो आइडिया के ग्राहक भी अब जियो की तरह प्लान को खरीदकर स्टोर कर सकते हैं और बाद में यूज कर सकते हैं।
दरअसल आइडिया का यह प्लान अपने ग्राहकों को यह सुविधा देता है कि जब आपके पास पैसे हों उस समय आप रिचार्ज वाउचर को खरीद सकते हैं और बाद में कभी भी एक्टिव कर सकते हैं। हालांकि आइडिया ने यह ऑफर अपने पोपुलर प्लान 398 रुपये के साथ दिया है। इस प्लान के तहत 70 दिनों की वैधता के साथ 70 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
बता दें कि जियो ने सबसे पहले माय वाउचर प्लान पेश किया था जिसके तहत यूजर्स किसी भी रिचार्ज वाउचर को अभी खरीद सकते हैं और बाद में यूज कर सकते हैं। बता दें कि फिलहाल कंपनियों के सिम कार्ड पर आप जैसे ही कोई दूसरा वाउचर रिचार्ज कराते हैं तो पहले वाला प्लान खत्म हो जाता है।