रिलांयस जियो ने समर सरप्राइज बंद होने के बाद धन धना धन ऑफर पेश कर दिया है। जैसा कि पहले से ही जियो की वेबसाइट पर नए प्लान लाने की जानकारी दी जा रही थी। अब कंपनी ने वेबसाइट पर धन धना धन प्लान जारी कर दिया है। आप वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज भी करा सकते हैं।
बड़ी खबर: शराब के बाद अब ये भी बंद करने जा रही है बीजेपी सरकार
सबसे पहले आपको बता दें कि जियो धन धना धन प्लान के तहत 1 जीबी से लेकर रोज 2 जीबी तक डाटा मिलेगा। रोज 1 जीबी डाटा वाले प्लान के लिए 309 रुपये होगी जिसके तहत प्राइम मेंबर को 84 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा। वहीं नॉन प्राइम मेंबर को यही ऑफर 349 रुपये में मिलेगा। जबकि नए ग्राहकों को यही प्लान प्राइम मेंबरशिप के साथ 408 रुपये में मिलेगा।