देश की लीडिंग टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो ने अपने डेटा हैक होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि जिस वेबसाइट पर जियो के डेटा होने का दावा किया जा रहा है, उसे बंद कर दिया गया है. वेबसाइट ‘मैजिकएपीके डॉट कॉम’ ने रविवार को दावा किया था कि उसने जियो का सारा डाटा हैक कर लिया है और जियो के 10 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारियां उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
जियो के प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘वेबसाइट के दावे असत्यापित और निराधार हैं. हम इसकी जांच कर रहे हैं. पहली नजर में डेटा अप्रामाणिक प्रतीत हो रहे हैं.’ प्रवक्ता ने बताया, ‘हम अपने यूजर्स को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनका डेटा सुरक्षित है और हम इसकी सुरक्षा बनाए रखेंगे. ग्राहक डेटा जरूरत पड़ने पर सिर्फ प्रशासन के साथ ही साझा किया जाएगा.’
जियो के बयान के मुताबिक, ‘हमने पुलिस को वेबसाइट के दावों के बारे में सूचित कर दिया है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाएं.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features