नई दिल्ली। जियो ने देश की सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ अभी भी टेलीकॉम सेक्टर में अपनी सफलता का परचम लहरा रहा है। वहीं एक बार फिर जियो, टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब एयरलाइंस सर्विस में अपनी सफलता का परचम लहराने की कोशिश में लग गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक जियो इन्फोकॉम के यूजर्स अगर एयरलाइंस कंपनी एयरएशिया से सफर करते है तो उन्हें उस टिकटों पर 15 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।
ATM से नहीं निकला कैश, तो युवती के लिए मसीहा ये इन्सान….
जियो इन्फोकॉम के यूजर्स कम पैसों में कर सकेंगे हवाई यात्रा
दरअसल बिजनेस न्यूजपेपर फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, ये ऑफर एयरएशिया मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर दिया जायेगा। अगर आप इस ऑफ़र का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप 20 जून 2017 से 30 सितंबर 2017 के बीच टिकट बुक कर यात्रा कर सकते हैं। वहीँ रिपोर्ट से मिली जानकरी के मुताबिक एयरएशिया इस ऑफर पर काम कर रहा है। जिसे जल्द ही 2 से 3 दिन में इसे लॉन्च किया जा सकता है।