नई दिल्ली। जहां एक ओर रिलायंस जियो ने जियो प्राइम ऑफर शुरू कर दिया है, जिसमें उसने रोजना 10 रुपए में 1 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की पेशकश की है। वहीं दूसरी ओर, एयरटेल भी एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें महज 10 रुपए में 1 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है। हालांकि, एयरटेल का यह ऑफर रिलायंस जियो जैसा नहीं है, क्योंकि इसमें एयरटेल का प्लान लेने पर अतिरिक्त 100 रुपए देकर आपको 10 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा, यानी 10 रुपए प्रति जीबी।
ख्रुशखबरी! अब जियो शुरू कर सकती है अपना डीटूएच सेवा
एयरटेल के अनुसार कंपनी की तरफ से यह ऑफर सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही है, जिन्हें कंपनी की तरफ से नोटिफिकेशन भेजा जा रहा है। एयरटेल का हर ग्राहक इस ऑफर का फायदा नहीं उठा सकेगा। यह ऑफर सिर्फ कुछ हफ्तों के लिए ही है और वो भी सिर्फ पोस्टपेड ग्राहकों के लिए। अगर कोई पोस्टपेड ग्राहक इस ऑफर के तहत अतिरिक्त डेटा चाहता है तो उसे अतिरिक्त 100 रुपए का भुगतान करना होगा, जिसमें उसे 10 जीबी का इंटरनेट डेटा मिलेगा। इस डेटा की वैधता 28 दिन की होगी।
बड़ी ख़बर: पीएम मोदी ने किया सबसे बड़ा ऐलान, कहा इस बार अयोध्या में बनेगा राम मंदिर
सरकार ने माफ किया सबका टैक्स आपको बता दें कि एयरटेल का यह ऑफर रिलायंस जियो की तरफ से जियो प्राइम की शुरुआत के बाद लोगों को दिया जा रहा है। जियो प्राइम के तहत जियो के ग्राहकों को ऑफर दिया गया है कि वे महज 99 रुपए देकर 1 साल के लिए जियो प्राइम की मेंबरशिप ले सकते हैं। इसके बाद अगर आप हर महीने 303 रुपए (यानी रोजना करीब 10 रुपए) देते हैं तो आपको जियो के हैप्पी न्यू ऑफर के सभी फायदे मिलेंगे। इसका मतलब है कि आपको रोजाना 1 जीबी इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।