इंदौर में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार के ऊपर पहुंच गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इंदौर में मंगलवार को कोरोना के 21 नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं 4 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,090 तक पहुंच गई है।
जिल में 170 से ज्यादा लोग कोरोना महामारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। अधिकारी ने बताया, “इंदौर में अभी तक 178 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।” इसके अलावा अब तक इंदौर में 2,981 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, स्वस्थ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मध्य प्रदेश में अब तक 10,935 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 2,567 मरीजों का इलाज चल रहा है और 7,903 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 465 की मौत हुई है।
भारत में तीन लाख से ज्यादा केस
कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत चौथे स्थान पर है यहां अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। हालांकि देश में ठीक होने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा हो रहा है। देश में फिलहाल 1,53,106 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,69,798 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 9,520 लोग इस वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख 35 हजार 3 सौ 64 तक पहुंच गया है। इनमें से अब तक 4 लाख 36 हजार 9 सौ 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 38 लाख 72 हजार 9 सौ 93 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।