कुरुक्षेत्र से छात्रा को अगवा करके जींद में उसके साथ दिल्ली की निर्भया जैसी दरिंदगी मामले में संदिग्ध युवक की लाश मिली है। वह भी 9 जनवरी से लापता था। झांसा निवासी 12वीं के छात्र गुलशन उर्फ हैप्पी की लाश पुलिस ने भाखड़ा नहर के बटेडा हेड से बरामद की है।परिजनों से पहचान करवाने के बाद पुलिस ने शव लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। गुलशल उसी लड़की के स्कूल में पढ़ता था, जिसका शव 12 जनवरी को जींद में मिला था। बता दें कि 9 जनवरी को लापता हुए गुलशन की गुमशुदगी की रिपोर्ट अभी तक परिजनों ने दर्ज नहीं कराई थी।
इस कारण पुलिस लड़की की लाश मिलने के बाद गुलशन को इस वारदात में शामिल होने की आशंका से उसके कई दोस्तों को राउंड अप कर जांच में जुटी थी। कुरुक्षेत्र पुलिस ने कुछ घंटे पहले ही गुलशन के चचेरे भाई प्रिंस को हिमाचल के बद्दी क्षेत्र से हिरासत में लिया था। मामले में एसआईटी टीम गठित करने के अलावा पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने 10 टीमें जांच के लिए लगाई हैं।