नई दिल्ली। भारत के जीतू राय और हिना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का मिक्स्ड वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया। जीतू मध्यप्रदेश के महू स्थित आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट के सदस्य है।

ट्रॉफी के लिए घरेलु मैदान में उतरेंगे ये भारतीय दिग्गज खिलाड़ी
फिर से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी कर सकते हैं, महेंद्र सिंह धोनीजीतू-हिना ने फाइनल में जापान के युकारी कोनिशी-टोमोयुकी मत्सुदा को 5-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। स्लोवानिया के नेफास्वान यांगपैबून और केविन वेंटा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। मेजबान भारत को विश्व कप के शुरुआती दो दिनों तक कोई सफलता नहीं मिल पाई थी, लेकिन सोमवार को उसने स्वर्ण पदक के साथ खाता खोला।
2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए मिक्स्ड इवेंट्स को ट्रायल आधार पर आयोजित किया जा रहा है, इसलिए खिलाडि़यों को मेडल प्रदान नहीं किए गए। हिना ने कहा, मिक्स्ड इवेंट रोमांचक है, वैसे अभी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन हमें इसके मद्देनजर तैयारी शुरू करनी होगी। मुझे लगता है कि मिक्स्ड इवेंट ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप में आयोजित किए जाएंगे।
भारतीय टीम ने किया 85 साल का सबसे खराब प्रदर्शन
विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता जीतू ने कहा, मैं देखना चाह रहा हूं यह इवेंट कैसे होता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features