फुटबॉल वर्ल्ड कप से भले ही कई चैंपियन टीमों की विदाई हो गई हो, मगर ब्राजील मजबूती से आगे बढ़ रहा है। सोमवार को मैक्सिको के खिलाफ हुए मुकाबले में 2-0 से जीत दर्ज करते हुए ब्राजील ने अंतिम-8 में जगह बना ली।
टीम की इस जीत के हीरो रहे नेमार। मैच में उन्होंने मैक्सिको के खिलाफ पहला गोल दागा और दूसरे में भी अहम भूमिका निभाई। नेमार ने भले ही ब्राजील को क्वार्टरफाइनल में पहुंचा दिया हो, मगर मैदान पर अपनी हरकतों को लेकर वो आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।
नेमार की खेल भावना पर उठे सवाल
आयरलैंड के मैनेजर मार्टिन ओ’ नील ने ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार पर नाटक करने का आरोप लगाया है।
मैक्सिको के खिलाफ मैच में मैदान पर हुई एक घटना ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। दरअसल मैच के दौरान नेमार के खिलाफ फाउल हुआ था और वो लेटे हुए थे, उसी वक्त मैक्सिको के मिगल लायुन ने उनके पैर पर पैर रख दिया। उसके बाद नेमार दर्द से छटपटाने लगे। हालांकि नेमार जिस तरह से दर्द से कराह रहे थे। उसे लेकर ही आयरलैंड के मैनेजर सवाल खड़ा कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी नेमार अपनी इस हरकत के लिए जमकर ट्रोल हो रहे हैं
एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में ओ नील ने कहा कहा कि, “नेमार का बर्ताव शर्मनाक था। पैर पर इतनी गहरी चोट नहीं लगी थी जैसा कि वो दर्द से कराह रहे थे। नेमार मैदान पर एक्टिंग कर रहे थे। वैसे जिस तरह से मैक्सिको के खिलाड़ी मिगल ने नेमार को चोट पहुंचाई, उस पर तो आजकल रैफरी रेड कार्ड ही दिखाते हैं। मगर नेमार की दर्द सहने की शक्ति काफी कम है। कम से कम इस घटना से तो ऐसा ही लगता है।”
आयरिश मैनेजर ने ली नेमार पर चुटकी
आयरलैंड के मैनेजर यहीं नहीं रूके, उन्होंने नेमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि, “मैं तो उनकी चोट से इतना डर गया हूं कि डॉक्टर की सर्जरी रूम से फ्लू का इंजेक्शन लगवाकर बाहर आने के बाद उन्हें देख नहीं पाता। वो केवल एक श्रेष्ठ खिलाड़ी ही नहीं है, बल्कि एक अच्छे एक्टर भी हैं। अब तक उन्हें किसी भी मैच में वाकई चोट नहीं लगी है। मगर एक्टिंग जबरदस्त कर रहे हैं। वो मैदान पर दर्जनों बार गिर चुके हैं और इतने ही बार उठ चुके हैं। मगर मैक्सिको के खिलाफ उन्होंने खेल भावना नहीं दिखाई।”
इस घटना ने ब्राजील की जीत के साथ ही नेमार के खेल के रंग को थोड़ा फीका कर दिया, जबकि उन्होंने वर्ल्ड कप में अपना छठा गोल दागा था। ऐसा करने में नेमार ने मैसी और रोनाल्डो सरीखे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा दिया है।
मैसी-रोनाल्डो से आगे निकले नेमार
नेमार ने ये गोल सबसे कम शॉट्स में मारे, उन्होंने ये लक्ष्य सिर्फ 23 शॉट में हासिल किया। इसके अलावा लियोनेल मैसी को 6 गोल करने के लिए 67 शॉट्स की जरूरत पड़ी, जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 74 शॉट्स में 6 गोल दागे थे।
अब क्वार्टरफाइनल में ब्राजील का मुकाबला बेल्जियम से होगा। वहीं सेमीफाइनल में उसकी टक्कर फ्रांस और उरुग्वे के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगी। स्विटजरलैंड के खिलाफ पहला मैच ड्रॉ होने के बाद से ब्राजील ने लगातार तीन मैच जीते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features