विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच में भारत जीत के करीब पहुंच गया है. मैच के पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए इंग्लैंड को अभी भी 276 रन और बनाने हैं जबकि भारत को सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के लिए 4 विकेटों की जरूरत है. अर्थात भारत से जीत सिर्फ 4 कदम दूर खड़ी है.
बता दें कि पांचवें दिन का खेल शुरू होते ही इंग्लैंड ने जल्दी जल्दी अपने चार विकेट खो दिए. बेन डकेट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उन्हें अश्विन ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने मोइन अली को कोहली के हाथों कैच करवा दिया.अली केवल 2 रन ही बना सके. इसके बाद स्टोक्स 6 और रूट 25 रन बनाकर आउट हो गए.
इंग्लैंड ने 129 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उसे 276 रन चाहिए , वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट और हासिल करने हैं. बता दें कि भारत की ओर से अब तक अश्निन और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए हैं.