जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

जुलाई का महीना शुरू होने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई के बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी कर दी है।

इस लिस्ट के अनुसार जुलाई में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि जुलाई में गुरु हरगोविंद जी जयंती और मुहर्रम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार को भी बैंक की छुट्टी रहेगी। जुलाई में बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं।

ऐसे में आपको बैंक जाने से पहले एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holidays in July 2024) जरूर चेक करना चाहिए, ताकि आपका समय बच सके।

जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holiday July 2024)

3 जुलाई 2024: बेह दीनखलाम (Beh Dienkhlam) के मौके पर 3 जुलाई 2024 को शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।

6 जुलाई 2024: MHIP Day के मौके पर इस दिन अजवाल में बैंक हॉलिडे है।

7 जुलाई 2024: रविवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

8 जुलाई 2024: 8 जुलाई को इंफाल के बैंक बंद रहेंगे। इस दिन कांग-रथयात्रा (Kang (Rathajatra) के मौके पर बैंक बंद हैं।

9 जुलाई 2024: द्रुक्पा त्से-ज़ी (Drukpa Tshe-zi) के अवसर पर गंगटोक के बैंक बंद हैं।

13 जुलाई 2024: दूसरा शनिवार होने की वजह से इस दिन देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

14 जुलाई 2024: रविवार को साप्ताहिक बैंक हॉलिडे है। इस दिन देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

16 जुलाई 2024: हरेला (Harela)के अवसर पर देहरादून के बैंक बंद रहेंगे।

17 जुलाई 2024: मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्य में बैंक हॉलिडे है। इस दिन केवल पणजी, तिरुवनंतपुरम, कोची, कोहिमा, ईटानगर, इम्फाल, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, चण्डीगढ़, भुवनेश्वर, अहमदाबाद के बैंक खुले रहेंगे।

21 जुलाई 2024:रविवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

27 जुलाई 2024: चौथा शनिवार होने की वजह से इस दिन देश के सभी बैंक में छुट्टी रहेगी।

28 जुलाई 2024: इस दिन जुलाई महीने का आखिरी रविवार है। इस वजह से इस दिन देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

बैंक हॉलिडे वाले दिन चालू रहती है ये सर्विस

आपको बता दें कि बैंक हॉलिडे वाले दिन ग्राहक कई बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक इस दिन एटीएम (ATM), नेट बैंकिंग (Net Banking), ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) का लाभ उठा सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com