जून महीने में महंगाई दर ने 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, आइए जानते हैं कि जून के महीने में किस वस्तु की महंगाई दर कितनी रही है?
खाद्य, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में नरमी के कारण मई में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर (-) 4.12 प्रतिशत हो गई, जो 8 साल का सबसे निचला स्तर है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने नकारात्मक रही। पिछले महीने मई में यह (-) 03.48 फीसदी थी। पिछले साल जून में यह 16.23 फीसदी थी।