आइआइटी में नामांकन के लिए आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) एडवांस का रिजल्ट परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in या results.jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 15 जून से शुरू होगा सीट चुनने की प्रक्रिया रिजल्ट के बाद 15 जून से कॉलेजों में सीट चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के सफल परीक्षार्थी 18 जून के बाद कॉलेज चुन पाएंगे। सीट अलॉट करने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी पहला अलॉटमेंट 27 जून को करेगी। इसके पहले सीट की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जून है। टॉपर्स की लिस्ट रैंक लिस्ट रैंक नाम शहर OPEN (CRL) 1 प्रणव गोयल पंचकुला OPEN (CRL) 2 साहिल जैन कोटा OPEN (CRL) 3 कलश गुप्ता नई दिल्ली OPEN (CRL) 1 (Girls) मीनल परख कोटा OBC-NCL 1 मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर विजयवाड़ा SC 1 आयुष कदम कोटा ST 1 जटोथ शिवा तरुण हैदराबाद CRL-PWD 1 मनन गोयल पटियाला OBC-NCL-PWD 1 वीरेंद्र कुमार जेहनाबाद SC-PWD 1 रौशन कुमार वैशाली जोन वाइज टॉपर्स लिस्ट आईआईटी बॉम्बे जोन - ऋषि अग्रवाल (CRL-8) साई संदीप रेड्डी ने फहराया परचम आईआईटी दिल्ली जोन- साहिल जैन (CRL 2) आईआईटी गुवाहाटी जोन- प्रशांत कुमार (CRL 150) आईआईटी कानपुर जोन- आयुष कदम (CRL 78) आईआईटी खड़गपुर जोन- हेमंत कुमार (CRL 5) आईआईटी मद्रास जोन- मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर (CRL 5)। 20 मई को देश के 23 आईआईटी के 11,279 सीटों पर एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन कराया गया था। उम्मीदवार अपने अंक रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट results.jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं। जोन के टॉपर: आईआईटी बॉम्बे जोन: ऋषि अग्रवाल, रैंक 8 आईआईटी दिल्ली जोन: साहिल जैन, रैंक 2 आईआईटी गुवाहाटी जोन: प्रशांत कुमार, रैंक 150 आईआईटी कानपुर जोन: आयुष कदम, रैंक 78 आईआईटी खड़गपुर जोन: केवीआर हेमंत कुमार, रैंक 5 आईआईटी मद्रास जोन: मवयूरी सिवा कृष्णमनोहर: रैंक 5

जेईई एडवांस में कानपुर जोन में आयुष ने बाजी मारी, पंचकुला के प्रणव गोयल आल इंडिया टॉपर

जेईई एडवांस 2018 की परीक्षा का परिणाम आज जारी हो गया। इस बार परीक्षा कराने का जिम्मा आइआइटी कानपुर के पास था। पहला स्थान पंचकुला के प्रणव गोयल ने प्राप्त किया है, प्रणव को 360 में से 337 अंक मिले हैं।आइआइटी में नामांकन के लिए आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) एडवांस का रिजल्ट परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in या results.jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।   15 जून से शुरू होगा सीट चुनने की प्रक्रिया  रिजल्ट के बाद 15 जून से कॉलेजों में सीट चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के सफल परीक्षार्थी 18 जून के बाद कॉलेज चुन पाएंगे। सीट अलॉट करने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी पहला अलॉटमेंट 27 जून को करेगी। इसके पहले सीट की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जून है।  टॉपर्स की लिस्ट   रैंक लिस्ट रैंक  नाम शहर  OPEN (CRL) 1 प्रणव गोयल  पंचकुला  OPEN (CRL) 2 साहिल जैन  कोटा  OPEN (CRL) 3 कलश गुप्ता  नई दिल्ली  OPEN (CRL) 1 (Girls) मीनल परख कोटा  OBC-NCL 1 मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर विजयवाड़ा  SC 1 आयुष कदम कोटा  ST 1 जटोथ शिवा तरुण हैदराबाद  CRL-PWD 1 मनन गोयल पटियाला  OBC-NCL-PWD 1 वीरेंद्र कुमार जेहनाबाद  SC-PWD 1 रौशन कुमार वैशाली  जोन वाइज टॉपर्स लिस्ट  आईआईटी बॉम्बे जोन - ऋषि अग्रवाल (CRL-8)  साई संदीप रेड्डी ने फहराया परचम  आईआईटी दिल्ली जोन- साहिल जैन (CRL 2)  आईआईटी गुवाहाटी जोन- प्रशांत कुमार (CRL 150)  आईआईटी कानपुर जोन- आयुष कदम (CRL 78)  आईआईटी खड़गपुर जोन- हेमंत कुमार (CRL 5)  आईआईटी मद्रास जोन- मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर (CRL 5)।  20 मई को देश के 23 आईआईटी के 11,279 सीटों पर एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन कराया गया था। उम्मीदवार अपने अंक रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट results.jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं।  जोन के टॉपर:  आईआईटी बॉम्बे जोन: ऋषि अग्रवाल, रैंक 8  आईआईटी दिल्ली जोन: साहिल जैन, रैंक 2  आईआईटी गुवाहाटी जोन: प्रशांत कुमार, रैंक 150  आईआईटी कानपुर जोन: आयुष कदम, रैंक 78  आईआईटी खड़गपुर जोन: केवीआर हेमंत कुमार, रैंक 5  आईआईटी मद्रास जोन: मवयूरी सिवा कृष्णमनोहर: रैंक 5

इस महत्वपूर्ण परीक्षा में पंचकुला (हरियाणा) के प्रणव गोयल ने बाजी मारी। कानपुर जोन में आयुष कदम शीर्ष पर रहे। पूरे देश से परीक्षा (पेपर एक व दो) में शामिल 155158 छात्र व छात्राओं में से 18138 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। इनमें 2076 छात्राएं हैं। कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में पंचकुला के प्रणव गोयल ने पहली रैंक हासिल की। दूसरे स्थान पर कोटा के साहिल जैन रहे। वहीं तीसरे स्थान पर कलश गुप्ता रहे। छात्राओं में पहली रैंक (सीआरएल) कोटा की मीनल परख ने हासिल की।

जेईई एडवांस परिणाम में आइआइटी कानपुर जोन के टॉपर आयुष कदम ने कॉमन रैंक लिस्ट में 78वीं रैंक हासिल की है। आयुष नीमच मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। आयुष के पिता सुरेश कदम बैंक ऑफ इंडिया में चीफ मैनेजर हैं। माता ममता कदम गृहणी हैं। जेईई एडवांस के परिणाम में लखनऊ के उत्कर्ष गुप्ता ने 431 वी रैंक हासिल की है। लखनऊ में वह टॉप पर हैं।

जेईई एडवांस 2018 की परीक्षा 20 मई को हुई थी। एडवांस के रिजल्ट की रैंकिंग के आधार पर ही देश के 23 आइआइटी संस्थानों में नामांकन होगा। जेईई एडवांस पेपर वन में 1,57,496 तथा पेपर टू में 1,55,091 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दोनों पेपर में शामिल परीक्षार्थियों का ही रिजल्ट जारी किया गया है।

एडवांस के लिए इस साल 1,60,716 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था। पिछले साल 1,72,024 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लगभग 70, 000 अभ्यर्थियों ने जेईई मेन में क्वालीफाई करने के बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। 2016 में जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1,55,948 थी। जेईई एडवांस में 2016 में 36,566 तथा 2017 में 50,455 अभ्यर्थी क्वालीफाई किए थे।

आइआइटी में नामांकन के लिए आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) एडवांस का रिजल्ट परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in या results.jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

15 जून से शुरू होगा सीट चुनने की प्रक्रिया

रिजल्ट के बाद 15 जून से कॉलेजों में सीट चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के सफल परीक्षार्थी 18 जून के बाद कॉलेज चुन पाएंगे। सीट अलॉट करने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी पहला अलॉटमेंट 27 जून को करेगी। इसके पहले सीट की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जून है।

टॉपर्स की लिस्ट

 रैंक लिस्ट रैंक  नाम शहर

OPEN (CRL) 1 प्रणव गोयल  पंचकुला

OPEN (CRL) 2 साहिल जैन  कोटा

OPEN (CRL) 3 कलश गुप्ता  नई दिल्ली

OPEN (CRL) 1 (Girls) मीनल परख कोटा

OBC-NCL 1 मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर विजयवाड़ा

SC 1 आयुष कदम कोटा

ST 1 जटोथ शिवा तरुण हैदराबाद

CRL-PWD 1 मनन गोयल पटियाला

OBC-NCL-PWD 1 वीरेंद्र कुमार जेहनाबाद

SC-PWD 1 रौशन कुमार वैशाली

जोन वाइज टॉपर्स लिस्ट

आईआईटी बॉम्बे जोन – ऋषि अग्रवाल (CRL-8)

साई संदीप रेड्डी ने फहराया परचम

आईआईटी दिल्ली जोन- साहिल जैन (CRL 2)

आईआईटी गुवाहाटी जोन- प्रशांत कुमार (CRL 150)

आईआईटी कानपुर जोन- आयुष कदम (CRL 78)

आईआईटी खड़गपुर जोन- हेमंत कुमार (CRL 5)

आईआईटी मद्रास जोन- मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर (CRL 5)।

20 मई को देश के 23 आईआईटी के 11,279 सीटों पर एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन कराया गया था। उम्मीदवार अपने अंक रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट results.jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं।

जोन के टॉपर:

आईआईटी बॉम्बे जोन: ऋषि अग्रवाल, रैंक 8

आईआईटी दिल्ली जोन: साहिल जैन, रैंक 2

आईआईटी गुवाहाटी जोन: प्रशांत कुमार, रैंक 150

आईआईटी कानपुर जोन: आयुष कदम, रैंक 78

आईआईटी खड़गपुर जोन: केवीआर हेमंत कुमार, रैंक 5

आईआईटी मद्रास जोन: मवयूरी सिवा कृष्णमनोहर: रैंक 5

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com