जेपी नड्डा ने पणजी के महालक्ष्मी मंदिर में की पूजा-अर्चना

गोवा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार 25 नवंबर को पणजी के महालक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की। विधानसभा चुनाव से पहले नड्डा बुधवार से दो दिवसीय यात्रा पर गोवा में हैं।

नड्डा के कार्यालय की जानकारी के अनुसार, नड्डा अपने दौरे की शुरुआत पणजी के महालक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना कर करेंगे। इसके बाद वे वालपो और बिचोलिम में पार्टी कार्यकर्ताओं की दो सभाओं को संबोधित करेंगे।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राज्य का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा राज्य के विधानसभा चुनाव का समन्वय केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और सांसद दर्शन करेंगे। विशेष रूप से, गोवा के विधानसभा चुनाव 2022 की शुरुआत में होने वाले हैं।

लोकसभा सांसद सौगत रॉय, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइज़िन्हो फलेरियो और गोवा टीएमसी नेताओं स्वाति केरकर और डोरिस टेक्सीरा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को दो ज्ञापन सौंपे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com