जेम्स एंडरसन के विदाई टेस्ट के लिए ईसीबी (इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) ने सोमवार को प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में टेस्ट मैच शुरू होगा। गस एटकिंसन और जैमी स्मिथ लॉर्ड्स में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करेंगे।
यह मुकाबला महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच होगा। पता हो कि जेम्स एंडरसन 188 टेस्ट खेलकर अपने लंबे प्रारूप के करियर पर विराम लगाएंगे। याद दिला दें कि गस एटकिंसन सफेद गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं जबकि 50 ओवर प्रारूप में जैमी स्मिथ ने राष्ट्रीय टीम के लिए दो मैच खेले।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features